जबलपुर: देशभर में कोरोना के संक्रमण को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। हालात को देखते हुए कई राज्यों में लाॅकडाउन लगा दिया गया है। लाॅकडाउन के चलते लोग घरों में कैद हो गए हैं। घरों में रहकर जहां एक ओर लोग सोशल मीडिया पर अपना टाइम स्पेंड कर रहे हैं तो कुछ लोग इस चीज का फायदा उठाने में लगे हुए हैं। लोग फर्जी मैसेज शेयर कर कोरोना काल में गुमराह बनाने में लगे हैं। लेकिन अब फर्जी वीडियो, फोटो शेयर करने वालों खैर नहीं।
दरसअल जबलपुर जिला कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि कोरोना को लेकर सोशल मीडिया पर भड़काऊ, आपत्तिजनक ऑडियो-वीडियो, फोटो शेयर करने फॉरवर्ड-कमेंट करने पर रोक लगा दी है। वहीं, आदेश का उल्लंघन किए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।