ग्वालियर | मध्यप्रदेश कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के साथ-साथ मौत का भी आंकड़ा बढ़ रहा है। इस बीच मानवता भी खत्म हो रही है। ताजा मामला ग्वालियर जिले का है, जहां शहर के एक निजी अस्पताल ने शव के साथ असंवेदनशीतला बरती।
महज 30 हजार रुपए के लिए शव को परिजनों को नहीं दिया। अस्पताल के बाहर मृतक के परिजन शव लेने के लिए गुहार लगाते रहे। करीब 8 घंटे तक शव अस्पताल में ही पड़ा है। मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के हस्तक्षेप के बाद अस्पताल ने परिजनों को शव दिया। बता दें कि ग्वालियर में कोरोना के केस हर दिन बढ़ रहे हैं। इसी के साथ मौत के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर अस्पताल की असंवेदनशीलता भी सामने आ रही है।