इंदौर। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह लगातार अपने सपनों के शहर इंदौर पर नजर बनाए हुए है. शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में भर्ती कोरोना मरीजों का हालचाल जाना. वर्चुअल माध्यम से सीएम ने इस कार्यक्रम में मरीजों को मिलने वाली सुविधाएं, दवाईयों की जानकारी ली. सीएम ने कहा कि हम सब मिलकर जल्द ही इस कोरोना महामारी से छुटकारा पा लेंगे|
दरअसल मुख्यमंत्री ने इंदौर में बनाए गए देवी अहिल्या कोविड सेंटर के अंदर इलाज करवा रहे कोरोना मरीजों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनके स्वास्थ की जानकारी ली. इस दौरान मुख्यमंत्री ने उपचारित मरीजों से सीधा सवांद कर उनके स्वास्थ और कोविड सेंटर सुविधाओं पर चर्चा की. मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि हम सब मिलकर इस कोरोना महामारी से जल्द निजात पा लेंगे. पूरे प्रदेश में कोरोना पेशेंट के लिए कोविड सेंटर बनाए जा रहे है. इंदौर में देवी अहिल्या कोविड सेंटर में दूसरे चरण में 600 पलंग और बढ़ाए जा रहे है. वही ऑक्सीजन की किल्लत न हो इसके लिए ऑक्सीजन प्लांट भी कोविड सेंटरों में बनाए जा रहे है. जिसका काम जल्द पूरा हो जाएगा. कोरोना कर्फ्यू से इंदौर में काफी सुधार आया है. कोरोना वायरस स्थिर हुआ है|