छिंदवाड़ा। कोविड-19 संक्रमण के चलते जिले भर में कोरोना कर्फ्यू चल रहा है. इमलीखेड़ा की कॉलोनी में कोरोना कर्फ्यू के दौरान एक मकान में कुछ असामाजिक तत्वों की आवाजाही हो रही थी. जिसको लेकर आस-पास के लोगों ने आपत्ति उठाई. वहीं ने पुलिस मौके पर पहुंचकर एक मकान में से तीन पुरुष और एक लड़की को हिरासत में लिया है. कोविड-19 संक्रमण के चलते जिले में सभी जगह पुलिस ने बैरिकेड कर अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी के लिए आवागमन बंद है. वहीं घरों में सामान पहुंचाने के लिए होम डिलीवरी की जा रही है|
आई ने बताया कि उन्हें रात में कॉलोनी में रहने वालों ने फोन किया था और सूचना दी थी कि कॉलोनी के एक मकान में अवैध रूप से कुछ चल रहा है. जिसको लेकर उन्होंने आवाज भी उठाई है और हंगामा होने पर फोन किया. पुलिस मौके पर पहुंची और एक मकान से तीन पुरुष और एक युवती को पकड़ा. पुलिस ने बताया कि उनसे पूछताछ करने पर उन लोगों ने सही जवाब नहीं दिया, जिसके बाद उन्हें कोतवाली थाना लाया गया. वहीं महिला पुलिस ने युवती से पूछताछ की. जिसके बाद युवती ने बताया कि सेक्स रैकेट चल रहा था. जिसके बाद मामला दर्ज कर तीन पुरुष समेत एक महिला को गिरफ्तार किया गया और उसे कोर्ट में पेश कर दिया है|