ग्वालियर :- मध्य प्रदेश में होने वाले 26 सीटों पर उपचुनाव होना हैं। होने वाले इस उपचुनाव में ग्वालियर-चम्बल की एक अहम भूमिका हैं। ऐसे में ग्वालियर में लोगो ने वोट न देने का मन बना लिया हैं। ग्वालियर उपनगर वार्ड क्रमांक 5 की जनता का कहना हैं कि सड़क नहीं, तो वोट नहीं।
यहां शील नगर की जनता ने सड़क, नाली और सीवर जैसी मूलभू समस्याओं का लंबे समय से निराकरण नहीं किए जाने से विधानसभा के उपचुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है। वही मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय लोगों ने इलाके में जगह-जगह चुनाव बहिष्कार के बैनर लगा दिए है, जिसको लेकर राजनीतिक हलको में हलचल होने लगी है।