भोपाल. प्रदेश में रफ्तार से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच बड़ी खबर आई है. प्रदेश में अब कोरोना मरीजों की पहचान के लिए घर-घर सर्वे किया जाएगा. सर्वे में मिले मरीजों को मेडिकल किट दी जाएगी. प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने इसके लिए निर्देश जारी कर दिए हैं
निर्देश के मुताबिक, घर-घर सर्वे के दौरान जैसे ही कोई मरीज मिलता है, उसका तुरंत इलाज शुरू कर दिया जाएगा. ताकि, सही समय पर इलाज होने से बीमारी को और घातक होने से रोका जा सके, प्रदेश में ‘अर्ली डिटेक्शन एंड क्योर’ की रणनीति पर काम करने की रुपरेखा तैयार हो गई है
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए कि होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों को डॉक्टर दिन में कम से कम एक बार जरूर फोन करें. उसकी पूरी जानकारी लें और सलाह दें. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मरीजों को ऑक्सीजन मिले इसके लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं. प्रदेश को अभी 589 MT ऑक्सीजन का कोटा मिल रहा है. 30 अप्रैल को सभी जिलों में कुल 58 नए ऑक्सीजन प्लांट लगाये जा रहे हैं
मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12379 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 5,75,706 तक पहुंच गयी है. पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 102 और व्यक्तियों की मौत हुई है. राज्य में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 5,718 हो गई है. यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है. उन्होंने कहा कि शनिवार को इंदौर में 1832 , भोपाल में 1683, ग्वालियर में 1105 एवं जबलपुर में कोविड-19 के 759 नए मामले सामने आए
अधिकारी ने बताया कि राज्य में कुल 5,75,706 संक्रमितों में से अब तक 4,81,477 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और 88,511 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. उन्होंने कहा कि शनिवार को 14562 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई