ग्वालियर। शहर में कोविड प्रभारी व ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर कोरोना रोकथाम करने के लिए एक्शन मूड मे दिखे। कोविड प्रभारी मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर गदाईपुरा कालोनी और उसके आसपास गलियों में सेनाटाइजेशन करते हुए दिखे। इस दौरान उनके साथ नगर निगम अमला मौजूद रहा। सैनिटाइजेशन कर रहे मंत्री जी ने लोगों से मास्क लगानेे को लेकर भी अपील की। तो वही क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे 50 सफाई कर्मचारियों को कोविड-19 सुरक्षा किट भी मंत्री प्रदुमन सिंह ने अपने हाथों से दी और सफाई कर्मचारियों के कार्य की सराहना की।
दरअसल ग्वालियर में आज सुबह ऊर्जा मंत्री ने कोरोना के संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को रोकने के लिए सड़क पर उतरे। उन्होंने अपने क्षेत्र के गदाईपुरा के मोहल्ले,गलियों और कॉलोनियों में पहुचकर अपने हाथों से घर और दुकानों को सेनिटाइज किया। इस दौरान तोमर के साथ निगम का अमला भी मौजूद रहा।
ग्वालियर के कोविड प्रभारी व मंत्री तोमर ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा, कि कोरोना को हराने के लिए मास्क जरुर लगाए। साथ ही आपस में दो गज की दूरी भी बनाए रखें। वहीं उन्होंने कोरोना संक्रमण के दौरान बीमारी की परवाह ना करते हुए सफाई कार्य करने वाले कर्मचारियों के कार्य की सराहना की और करीब 50 सफाई कर्मचारियों को कोविड-19 बचाव के लिए सुरक्षा किट प्रदान की मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के द्वारा की गई सुरक्षा किट में मास्क, सैनिटाइजर, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला काडा शामिल था।