भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में आज से 18 साल के ऊपर के लोगों के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत होने जा रही है सरकार ने तैयारी पूरी कर ली हैं। इसके लिए प्रदेश को फिलहाल वैक्सीन के 1.48 लाख डोज मिले हैं।सुबह 9 से शाम 5 बजे तक वैक्सीनेशन होगा। स्कूलों, सरकारी ऑफिस, कॉलेज को सेंटर बनाया गया है।
मंगलवार, शुक्रवार, रविवार और अवकाश के दिन वैक्सीनेशन नहीं होगा।स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने बताया कि आज पहले दिन प्रदेश के 52 जिलों के 52 सेंटरों पर वैक्सीनेशन की शुरूआत होगी। जहां 18 साल से 45 साल के बीच के लोगों को टीके लगाए जाएंगे। प्रदेश में तकरीबन 5 करोड़ 59 लाख युवा हैं। जिन्हें टीका लगना है। इसके लिए सरकार ने कोविशील्ड के 45 लाख और कोवैक्सिन के 10 लाख डोज ऑर्डर किए हैं।