भोपाल। CM शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों के साथ नि:शुल्क राशन वितरण की समीक्षा की है। समीक्षा के दौरान CM शिवराज सिंह चौहान ने महत्वपूर्ण निर्णय लिए है। जिसके मुताबिक अब से कोई भी गरीब परिवार कोविड काल में बिना राशन के नहीं रहेगा। सभी को राशन मुहैया कराया जाएगा।
सीएम शिवराज के निर्देशानुसार गरीब परिवारों को को राशन उपलब्ध कराया जाएगा । आधार नंबर न होने पर भी राशन दिया जाएगा। निर्देशानुसार पात्रता पर्ची न होने पर भी गरीबों को राशन दिया जाएगा। CM शिवराज सिंह चौहान ने एक अन्य बैठक में कोरोना रोकथाम एवं व्यवस्थाओं पर वरिष्ठ अधिकारियों संग चर्चा की है। इस चर्चा में कोर ग्रुप के मंत्री और अधिकारी शामिल हुए हैं। सीएम वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए ये चर्चा कर रहे हैं।