इंदौर। प्रदेश भर में लगातार रेमडेसिविर इंजेक्शन का संकट गहरा रहा हैं इस बीच कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने इंदौर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट के बेटे पर इंजेक्शन बेचने का आरोप लगाया हैं शहर में कमलनाथ के दौरे के बाद प्रेस चर्चा में विधायक संजय शुक्ला ने कहा कि शहर के सभी श्मशान घाट में लाशें जल रही हैं प्रभारी मंत्री चूड़ी पहन कर घर में बैठे हुए हैं जिन अस्पतालों के दौरे कर रहे हैं, उन्हें भी चालू नहीं करवा पा रहे हैं
वहीं उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्री आम लोगों को इंजेक्शन मुहैया नहीं करा पा रहे हैं इसके बजाय उनके बेटे चिंटू सिलावट अपने घर से इंजेक्शन बेच रहे हैं ऐसी ही शिकायतें अन्य विधायकों और भाजपा नेताओं को लेकर भी मिली हैं
उन्होंने कहा कि अब तो शर्म आने लगी है कि प्रभारी मंत्री का परिवार भी इस तरह की हरकत कर सकता हैं उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इंदौर में अब तक जो लोग इंजेक्शन बेचते पकड़े गए हैं, उनका संपर्क भाजपा नेता और विधायकों से होना पाया गया हैं
करेगीउन्होंने कहा कि राज्य सरकार और मुख्यमंत्री इंदौर को सपनों का शहर कहते हैं, लेकिन इतने भीषण दौर में भी उन्होंने यहां आना उचित नहीं समझा जो कार्य दिखावे के हैं, उनका ही जिक्र होता है, लेकिन जिन-जिन अस्पतालों में आसानी से सुविधा मुहैया हो सकती थी, उनकी तरफ ध्यान देने को सरकार तैयार नहीं है उन्होंने कहा कि ऐसे मुख्यमंत्री और भाजपा नेताओं को इंदौर की जनता कभी माफ नहीं करेगी