ग्वालियर,। कोविड-19 संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए नगरीय क्षेत्र में आज से किल काेराेना -3 अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत प्रत्येक जोन स्तर पर एक-एक कोविड सहायता केंद्र स्थापित किया गया है। इन केंद्रों पर सर्दी-खांसी और बुखार से पीड़ित लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाओं का वितरण किया जा रहा है। यहां पर खासी संख्या में लाेग स्वास्थ्य लाभ लेने एवं चेकअप कराने के लिए पहुंच रहे हैं। यहां पर मेडिकल टीम के साथ ही पैरामेडिकल स्टाफ की भी तैनाती की गई है।
शहर में 25 मई तक चलने वाले इस अभियान के दाैरान 25 जोन में बने एक-एक कोविड सहायता केंद्र पर सुबह 9 से शाम 4 बजे तक स्वास्थ्य विभाग का अमला उपस्थित रहकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करेगा। इस अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के एनआइसी कक्ष में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, आइजी अविनाश शर्मा, डीआइजी सचिन अतुलकर, कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, निगमायुक्त शिवम वर्मा, सीईओ जिला पंचायत किशोर कान्याल आदि की उपस्थिति में विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके बाद शुक्रवार से अभियान का विधिवत शुभारंभ हाे गया है। सभी काेविड सहायता केंद्राें पर मरीजाें की जांच के साथ ही दवाआें के वितरण की व्यवस्था की गई है।