श्योपुर से मरीज को छोड़ने आई जननी सुरक्षा एंबुलेंस पर सवारी भरने पर कार्यवाही

ग्वालियर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले में लागू किए गए जनता कर्फ्यू के बीच एक जननी सुरक्षा योजना की एंबुलेंस को सवारी ढोते हुए पकड़ा गया है। जननी सुरक्षा योजना में लगी यह एंबुलेंस श्योपुर जिले की बताई जा रही है। जो किसी मरीज को लेकर ग्वालियर आई थी और रेलवे स्टेशन से सवारी भरकर वापस जा रही थी। फिलहाल स्वास्थ्य महकमे की टीम ने भोपाल संबंधित 108 एंबुलेंस के प्रबंधन से संबंधित जननी सुरक्षा योजना वाहन एंबुलेंस की कार्यवाही किए जाने की शिकायत की है।

जानकारी के मुताबिक श्योपुर जिले मेंं जननी सुरक्षा योजना के तहत काम करने वाली मारुति वेंन एंबुलेंस क्रमांक एमपी-30 1038 श्योपुर से ग्वालियर किसी मरीज को लेकर जयारोग्य अस्पताल आई थी। शहर केेे अस्पताल में मरीज को उतारने केे बाद जननी सुरक्षा एंबुलेंस चालक रेलवे स्टेशन पर पहुंंच गया और वहां से कुछ सवारियोंं को एंबुलेंस में बैठा लिया। जिस दौरान एंबुलेंस फूलबाग चौराहेे से गुजर रही थी। तभी चौराहे पर चेकिंग पॉइंट पर कुछ मीडिया कर्मियों की नजर इस एंबुलेंस पर पड़ गई। जिसके बाद उसे पूछताछ के लिए रोका गया और इस दौरान स्वास्थ्य महकमे की टीम को भी सूचना दे दी गई।

सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचे 108 एंबुलेंस के नोडल अधिकारी इंद्रपाल निवारिया ने एंबुलेंस चालक से पूछताछ की और भोपाल स्थित एंबुलेंस मुख्यालय के पदाधिकारियों को मामले से अवगत कराया है। मौके पर पहुंचे स्वास्थ्य महकमे के अधिकारी के अनुसार कार्यवाही के लिए भोपाल केेेे एंबुलेंस मुख्यालय से संबंधित एंबुलेंस ठेकेदार की जानकारी निकाली जा रही है और उस पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!