MP के इस जिले में 17 मई तक बढ़ सकता है कोरोना कर्फ्यू जाने

भोपाल । राजधानी में कोरोना संक्रमण का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना की चेन तोडऩे के लिए राजधानी में फिलहाल 10 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया है। अब इसे 17 मई तक बढाने पर विचार किया जा रहा है। कोरोना कर्फ्यू की अवधि बढाने को लेकर जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक आगामी दिनों में रखी गई है। जिसमें समिति के सदस्‍य मिलकर यह फैसला ले सकते हैं कि आखिर 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढाने पर क्‍या-क्‍या पाबंदी रखी जाएंगी और किन-किन अत्‍यावश्‍यक सेवाओं को थोडी रियायत देनी चाहिए।
यहां पर यह बता दें कि शहरी ही नहीं, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण की चेन तोडने के लिए किल कोरोना- 3 अभियान 21 मई तक संचालित किया जा रहा है। इसकी शुरूआत शुक्रवार से की गई है। इस अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ता स्‍क्रीनिंग और पैरामेडिकल टीम सैंपलिंग का काम करेगी। वहीं घर-घर जाकर दवाईयां वितरित की जाएगी ताकि संक्रमण की चैन तोडी जा सके। इधर, जिला कलेक्‍टर अविनाश लवानिया ने बताया कि राज्‍य सरकार द्वारा प्राप्‍त निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना कर्फ्यू 17 मई तक बढाने के आदेश जल्‍द ही जारी किए जाएंगे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!