ग्वालियर। ग्वालियर -चम्बल अंचल के पांच जिला मुख्यालय स्थित ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, भिंड एवं श्योपुर जिला अस्पतालों में काफी समय से सीटी स्कैन मशीन की मांग की जा रही थी, पिछले कुछ समय से कोरोना महामारी के दौर में इस की ज़रूरत ज्यादा महसूस की जा रही थी। इस मांग को ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, भिंड एवं श्योपुर के जन प्रतिनिधियों द्वारा लगातार की जा रही थी। इसलिए राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रभुराम चौधरी से आग्रह किया कि आज की विषम परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए उक्त पांचों जिला मुख्यालय पर स्थित जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन मशीन की सख्त जरूरत है, ताकि आवश्यक जांच स्थानीय स्तर पर मामूली शुल्क के साथ हो सके।
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अंचल के पांचों जिलों में जिला चिकित्सालय के लिए सीटी स्कैन मशीन की न केवल स्वीकृति प्रदान की अपितु इसके स्थापना के लिए निविदा भी जारी कराया। आशा है जल्दी ही सीटी स्कैन मशीन की सौगात ज़िले वासियों को मिल सकेगी।