भोपाल |मध्य प्रदेश में पुलिस के वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी है. अभी तक शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन नहीं हो सका है. इस धीमी रफ्तार पर पुलिस मुख्यालय ने नाराजगी जताई है. मुख्यालय ने निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द वैक्सीनेशन किया जाए, क्योंकि संक्रमण पुलिस में तेजी से फैल रहा है|
प्रदेश में 84.50% पुलिसकर्मियों ने पहला डोज और 67.78 पुलिसकर्मियों ने दूसरा डोज लगवाया है. वैक्सीनेशन की इस रफ्तार पर पुलिस मुख्यालय ने कहा कि संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीनेशन जरूरी है. दूसरी लहर में संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या में वृद्धि हुई है|
पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा है कि पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को कोविड के संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए फरवरी से पुलिस के फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण अभियान निरंतर चलाया जा रहा है. विभिन्न जिलों में चिन्हित किए गए फ्रंटलाइन का टीकाकरण शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जाना था, लेकिन अभी तक सिर्फ 84.50% पुलिसकर्मियों को पहला डोला लग पाया है. जबकि, 64.78% पुलिसकर्मियों को दूसरा डोज लगा है. पुलिस में बढ़ता संक्रमण फ्रंट लाइन वर्कर के लिए चिंता का विषय है. इससे बचाव के लिए वैक्सीनेशन की अनिवार्यता आवश्यक है. पुलिस मुख्यालय के प्रदेश की सभी पुलिस इकाइयों को शत-प्रतिशत टीकाकरण करने के निर्देश जारी किए हैं