प्राइवेट अस्पतालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद सीएमएचओ ने 15 और प्राइवेट अस्पतालों को नोटिस किया जारी…

ग्वालियर।कोरोना की भयंकर महामारी के दौरान प्राइवेट अस्पतालों द्वारा की जा रही लूटखसोट की शिकायतों पर अब जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। चार अस्पतालों पर कार्यवाही करने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने शहर के 15 और अस्पतालों को नोटिस थमा दिए हैं।इन अस्पतालों में मरीजों से ओवरचार्जिंग, रेमडेसिविर इंजेक्शन की अनावश्यक मांग और प्रोटोकॉल के मुताबिक इलाज नहीं दिए जाने सहित अन्य शिकायतें शामिल है। बताया जाता है, कि इन नोटिसो का जवाब मिलने के बाद इन अस्पतालों में से कईयों पर बड़ी कार्यवाही की जा सकती है। फिलहाल सीएमएचओ ने 15 अस्पतालों से जवाब मांगा है।

इन्हें जारी किया गया नोटिस…

वेदांत हॉस्पिटल ,चिरायु हॉस्पिटल ,आरोग्यधाम अस्पताल, बीआईएमआर हॉस्पिटल, सुपर आयुष्मान हॉस्पिटल, जीवन सहारा हॉस्पिटल ,रुद्राक्ष हॉस्पिटल, लाइफ केयर हॉस्पिटल, ग्लोबल हॉस्पिटल ,वैभव हॉस्पिटल एवं एसआरएल रैनबेक्सी लैब को नोटिस दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!