भोपाल । मध्य प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हआ है। इस वेदर सिस्टम और उत्तर भारत में लगातार आ रहे पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से नमी आने का सिलसिला बना हुआ है। बंगाल की खाड़ी से मिल रही नमी से प्रदेश के विभिन्न जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने का सिलसिला जारी है।
इसी क्रम में शनिवार को जबलपुर में 0.8, सतना में 0.4 मिलीमीटर बारिश हुई। बादल बने रहने के कारण भोपाल और जबलपुर में अधिकतम तापमान गिरे, जबकि इंदौर और ग्वालियर में दिन का तापमान बढ़ गया। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक रविवार को भोपाल, होशंगाबाद, जबलपुर, शहडोल, रीवा, सागर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। मौसम का इस तरह का मिजाज अभी तीन-चार दिनों तक बना रह सकता है।