ग्वालियर। शहर में काेराेना मरीजाें की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में काेराेना मरीजाें की सहायता के लिए अब जनमित्र केंद्राें काे काेविड सहायता केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया है। जिसकी शुरुआत कर दी गई है। इन केंद्रों पर काेराेना मरीजाें की स्वास्थ्य संबंधित समस्याओ काे सुनकर उनका निराकरण किया जा रहा है। शहर में ऐसे 25 जनमित्र केंद्रों को कोविड सहायता केंद्र बनाया गया है। प्रत्येक जनमित्र केंद्र पर मेडिकल स्टाफ मौजूद है ,जो यहां पर आने वाले वार्ड के निवासियों को उनकी बीमारी एवं स्वास्थ्य समस्या के अनुरूप दवाएं देंगे।
दरअसल ग्वालियर नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने शहर में कोरोना को रोकने के लिए प्रत्येक क्षेत्रीय कार्यालय जनमित्र केंद्र पर कोविड सहायता केंद्र खोलने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे। जिसकी शुरुआत कर दी गई है। शहर के 25 जनमित्र केंद्रों को कोविड सेंटर बनाया गया है। जहां पैरामेडिकल स्टाफ के साथ-साथ डॉक्टर मौजूद है।
क्षेत्र के लोग सर्दी जुखाम और कोरोना वायरस से संबंधित बीमारियों को लेकर अपना इलाज कराने के लिए आ सकते हैं। वहां मौजूद डॉक्टर उनका इलाज कर जरूरी दवाएं मरीजो को देगा। इनके साथ ही यहां नगर निगम के कर्मचारी और अधिकारी भी मौजूद रहेगे। इन केंद्रों पर जन सहायता से कोरोना को रोकने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। लोगों को बताया जा रहा है ,कि किस प्रकार कोरोना को रोका जा सकता है। लोगों में प्राथमिक लक्षण दिखने पर ही मेडिकल सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे मरीजों को अधिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।