ग्वालियर। कोरोना काल में अब बिजली विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी राज्य सरकार ने कोरोना योद्धा मान लिया है। सरकार ने इस को लेकर एक आदेश भी जारी कर दिया है। जारी हुए आदेश केे तहत अब बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना में शामिल कर लिया गया है। जिसका अब इन सभी को लाभ मिल सकेगा।
कोरोना के इस भयंकर काल में प्रदेश सरकार के अधीन काम करने वाले विभाग जिला प्रशासन, स्वास्थ्य, पुलिस, नगर निगम सहित अन्य वह सभी विभाग जो आवश्यक सेवाओं में आते हैं। उनके अधिकारियों और कर्मचारियों को राज्य सरकार ने पहले ही फ्रंटलाइन वर्कर यानी कोरोना योद्धा घोषित किया था। लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारी इस महामारी में 24 घंटे अपनी सेवा दे रहे थे। लेकिन अभी तक उन्हें यह दर्जा नहीं दिया गया था।
आखिरकार आज रविवार को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने इसकी घोषणा करते हुए जानकारी दी है ,कि बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी अब कोरोना योद्धा मान लिया गया है और अब उन्हें मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना का लाभ दिया जाएगा। ऊर्जा विभाग के एसओडी एस के शर्मा के हस्ताक्षर से जारी आदेश में बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को कोरोना योद्धा घोषित करने एवं मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना का लाभ दिए जाने की घोषणा की गई है।