भोपाल | मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज जबलपुर दौरे पर रहेंगे। इस दौरान सीएम जबलपुर में कोरोना स्थिति पर चर्चा करेंगे। वहीं सीएम शिवराज ने कलेक्टर, एसपी और अधिकारियों से आग्रह किया है कि उन्हें लेने कलेक्टर एसपी और अधिकारी एयरपोर्ट नहीं आए।
दरअसल सीएम शिवराज ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते अधिकारियों को एयपोर्ट नहीं आने का आग्रह किया है। सीएम शिवराज सुबह साढ़े 11 बजे जबलपुर के लिए रवाना होंगे। बता दें कि जबलपुर में कोरोना के केस में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिसके चलते शहर में कोरोना को लेकर लोगों में जबरदस्त खौफ है।
बता दें कि जबलपुर में ऑक्सीजन की कमी से पांच मरीजों की मौत हो गई। मामले में गैलेक्सी हॉस्पिटल प्रबंधन के जिम्मेदारों के खिलाफ FIR दर्ज होगी। जिला स्तरीय जांच समिति के प्रतिवेदन के आधार पर CMHO ने एफआईआर के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही गैलेक्सी अस्पताल में कोरोना मरीजों के इलाज की अनुमति को भी निरस्त किया गया। वर्तमान में भर्ती कोरोना पीड़ित मरीजों का संपूर्ण इलाज करने के बाद डिस्चार्ज करने के अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिये गए।
Recent Comments