इंदौर। कोविड महामारी की दूसरी लहर धीरे-धीरे पैर पसार रही है. इसी कड़ी में देर रात एक हॉस्पिटल में मरीज के परिजनों ने जमकर तोड़फोड़ की. घटना इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र की है. जहां पर मरीजों के परिजनों ने जमकर तोड़फोड़ की. अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में स्थित बेहद हॉस्पिटल में कोविड मरीजों का इलाज किया जा रहा है और कई मरीजों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. लेकिन इलाज के दौरान एक कोविड मरीज की मौत हो गई. जब मौत की सूचना मृतक के परिजनों को लगी तो उन्होंने हॉस्पिटल में आकर जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की. घटना की जानकारी मिलते ही अन्नपूर्णा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित परिजनों को समझाइश देकर मामला शांत कराया
अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा करते हुए तोड़फोड़ की है. इसके पहले भी इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आ चुकी है. मामले में परिजनों का कहना है कि हॉस्पिटल में मौजूद डाक्टरों की लापरवाही के कारण मरीज की मौत हुई है. फिलहाल पूरे मामले में वरिष्ठ अधिकारियों ने परिजनों को समझाइश देकर रवाना किया है
फिलहाल अभी तक हॉस्पिटल प्रबंधक की ओर से किसी तरह की कोई शिकायत नहीं की गई है. लेकिन आने वाले दिनों में हॉस्पिटल प्रबंधक के द्वारा यदि कोई शिकायत की जाती है तो हंगामा करने वाले परिजनों पर मामला भी दर्ज हो सकते हैं. पूर्व में इस तरह के मामलों में पुलिस ने हॉस्पिटल प्रबंधक की ओर से परिजनों के खिलाफ प्रकरण भी दर्ज किया है