भोपाल |मध्यप्रदेश प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति अब धीरे-धीरे सुधर रही है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि संक्रमण के नए मामलों में हम अब 4 अंकों पर आ गए है। शहरों में संक्रमण की गति कम हुई है।
वहीं गांव में संक्रमण का फैलाव आया था जिसे रोका गया। वहां भी नए मामलों में कमी आ रही है। हमारे पास पर्याप्त सुविधाएं है। नकली रेमडीसीवीर बेचने वालों को आजीवन कारावास हो इसके लिए हम कोशिश कर रहे है। युवाओं से अपील है कि वह स्लॉट बुक करने के बाद वैक्सीन लगवाने जरूर जाएं।
पिछले दिनों युवाओं के नहीं पहुंचने के कारण करीब 150 वैक्सीन खराब हुई है। वहीं कांग्रेस पर तंज कसते हुए गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेसी कुछ ट्वीट नौजवानों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने के लिए भी करें। सवाल पूछने के लिए आपने एंजेसी लगा रखी है पर किसी ने आईसीयू में जाकर नहीं देखा। याद रखना यह महामारी आपके प्रदेशों में फैली है।आपके प्रदेशों से दूसरे प्रदेशों में गई है। साथ ही सोनिया गांधी के ट्वीट पर कहा – कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जिसे जनता हर चुनाव में सबक दे रही है।
Recent Comments