रतलाम | शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के चलते अब गांवों में ही उपचार के इंतजाम बढ़ाए जा रहे हैं। गुरुवार को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के स्थान पर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव को जिला कोविड प्रभारी मंत्री नियुक्त किया। नियुक्ति के बाद वे रतलाम पहुंचे और बैठक लेकर कोरोना नियंत्रण के लिए किए गए इंतजामों की समीक्षा की। जिले में संक्रमण की दर 26 प्रतिशत तक पहुंचने के चलते कोरोना कर्फ्यू 25 मई की सुबह छह बजे तक बढ़ाने का निर्णय किया गया।
बैठक में मंत्री यादव ने निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रमुख शासकीय अस्पतालों में भी आक्सीजन बेड पर्याप्त संख्या में उपलब्ध कराए जाएं, आवश्यकता पड़ने पर छोटे कोविड केयर सेंटर की भी वृद्धि की जाएगी। साथ ही पर्याप्त मेडिकल स्टाफ रखा जाएगा। मेडिकल कालेज में आने वाला हर मरीज उपचार प्राप्त करें, निराश वापस नहीं लौटे। मेडिकल कॉलेज में 150 से 200 की संख्या में आक्सीजन बेड की वृद्धि की जाए। बैठक में विधायक जावरा डा. राजेंद्र पांडे, विधायक रतलाम ग्रामीण दिलीप मकवाना, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, एसपी गौरव तिवारी, सीईओ जिला पंचायत मीनाक्षीसिंह आदि उपस्थित थे।