ग्वालियर |ग्वालियर जिले के ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) तेज़ी से फैल रहा है. जिले के 6 गांव कोरोना के हॉट स्पॉट बन चुके हैं. रिछेरा गांव मद में एक गर्भवती महिला और उसके पति के सम्पर्क में आए 35 लोग कोरोना पॉजिटव हो गए. वहीं, अमरोल गांव में एक पॉजिटव मरीज़ ने गांव के 28 लोगों को संक्रमित कर दिया. वहीं भेला खुर्द गांव में शादी के बाद एक ही परिवार के 27 लोग संक्रमित हो गए.भितरवार ब्लॉक का रिछेरा गांव कोरोना का हॉट स्पॉट बन गया है. इस गांव से 2 दिन पहले गर्भवती महिला प्रसव के लिए अस्पताल पहुंची थी. डॉक्टर ने महिला का कोविड टेस्ट कराया
रिपोर्ट में महिला कोरोना संक्रमित निकली. इसके बाद महिला का पति भी पॉजिटव निकला. प्रशासन ने आनन फानन में इनके सम्पर्क में आए लोगो के लिए गांव वालों की ग्रुप टेस्टिंग करवाई. जांच के बाद ढाई सौ की आबादी वाले गांव में 32 लोग संक्रमित निकले. उसके बाद फौरन भितरवार से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम ने गांव में डेरा डाल दिया
मुरार तहसील के भेला खुर्द गांव में गुरुवार शाम को आई टेस्ट रिपोर्ट में एक ही परिवार के 27 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले. दरअसल गांव में एक परिवार को शादी के एवज में कोरोना का तोहफा मिला. गांव के मोहन सिंह कुशवाहा की 30 अप्रैल को शादी हुई थी. इस शादी में 500 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे. उसके बाद दूल्हे मोहन सिंह के परिवार के लोगों की तबियत बिगड़ने लगी
जब परिवार के लोगों का टेस्ट कराया तो दूल्हे के परिवार में 27 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले. गांव के खेत में बने मकान में सभी लोगों को आइसोलेट किया गया है. इनमें एक की हालत बिगड़ने पर ग्वालियर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. मुरार की SDM पुष्पा पुष्पाम ने गांव के आसपास बेरिकेडिंग कराई. साथ ही शादी में शामिल हुए अन्य लोगों की ट्रेसिंग शुरू करवाई है