ग्वालियर जिले में मुरार विकासखंड के ग्राम पंचायत स्यावरी में आने वाले बेला खुर्द गांव से आई खबर ने दूसरे गांवो में दहशत फैला दी है। ये बताया जाता है, कि बेला खुर्द के सोनेराम को पॉजिटिव होने पर दो दिन पहले बिरला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन की टीम ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश दी और उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट किया। रैपिड एंटीजन में परिवार के 27 लोग पॉजिटिव निकले। सूचना मिलते ही एसडीएम पुष्पा पुषाम गांव पहुंचीं। उन्होंने सभी मरीजों को बुलाकर हाल चाल जाना और गांव को सील कर बैरिकेडिंग करवाई।
इस दौरान प्रशासन के दूसरे अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। एसडीएम ने सभी ग्रामीणों को उनके घर में आइसोलेट कर दिया, उन सभी के घर थोड़ी-थोड़ी दूर पर बने हैं। 3 मरीजों का घर गांव में होने से उनको भी खेतों में बने हुए अलग घर में आइसोलेट कर दिया। ग्रामीण इलाकों में संक्रमण के फैलने के बावजूद लोग शादियां आयोजित कर रहे हैं। अंचल के ग्राम गणेशपुरा में भी प्रशासन ने छापा मारा तो दूल्हा और उसके तमाम रिश्तेदार मौके से भाग गए। यहां 3 लोगों की एक साथ शादी आयोजित की गई थी। प्रशासन मौके पर नहीं पहुंचता तो संक्रमण और भी फैलने का खतरा बन जाता। फिलहाल प्रशासन साथियों को लेकर 4 परिवारों के लोगों पर कार्रवाई कर रहा है।