भिंड|मध्य प्रदेश के भिंड में पुलिस ने कोरोना कर्फ्यू तोड़ने वालों को अनोखी सजा दी है. पुलिस ने एक तरफ दूल्हे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है तो वहीं दूसरी ओर करीब 200 लोगों को ‘मेढक’ बनाकर मार्च कराया मामला ऊमरी कस्बे के सरकारी हॉस्पिटल के पीछे का है
पुलिस को सूचना मिली कि अस्पताल के पीछे स्थित आदिम जाति कल्याण विभाग के हॉस्टल में शादी हो रही है. शादी में 500 लोगों के शामिल होने की संभावना है. सूचना मिलते ही जब पुलिस यहां पहुंची तो दूल्हे का फलदान चल रहा था और 200 से ज्यादा लोग मौजूद थे. जवानों को देखते ही कई बाराती भाग गए. कुछ को पुलिस ने मौके से ही पकड़ लिया, तो कुछ कोघेराबंदी कर पकड़ा गया
इनको पकड़ने के बाद पुलिस ने मेहमानों की लाइन लगवाई और मेंढक चाल चलवाई. पुलिस ने यहां बने हुए खाने के लिए कुछ अलग इंतजाम कराया. दूल्हे मुकेश (25) पुत्र अखिलेश जाटव निवासी सुन्दरपुरा और टैंट संचालक राजेंद्र जाटव निवासी मुचाईपुरा के खिलाफ FIR दर्ज हुई. बता दें कि पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आखिर आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावास में शादी समारोह का आयोजन कैसे किया गया