Friday, April 18, 2025

कोरोनाकाल में नर्सों से लाउड स्पीकर पर बोले TI- जूते खाकर मानाेगी क्या

भोपाल में कोरोना वॉरियर्स से पुलिस की बदतमीजी का मामला सामने आया है। घर से दूर हुई पोस्टिंग से नाराज नर्सें गुरुवार को सतपुड़ा भवन पहुंची थी। स्वास्थ्य विभाग की अपर संचालक सपना लोवंशी ने उनसे मुलाकात की, लेकिन हल नहीं हुआ तो नर्सें भवन के गेट पर प्रदर्शन करने लगीं। ये देखकर अरेरा हिल्स थाने के टीआई आरके सिंह ने उन्हें वहां से जाने को कहा। लेकिन जब वे नहीं मानीं तो महिला पुलिसकर्मियों की मदद से उनको हटाया गया।

कुछ दूर नर्सें फिर रुक गईं तो टीआई ने लाउडस्पीकर पर धमकी भरे अंदाज में कहा- ‘जूते खाकर मानोगी क्या? नहीं मान रही हैं तो लगाओ इनको दो-दो हाथ। हटाओ यहां से। सुबह से समझा रहा हूं। फिर भी यहीं पर बैठी हुई हैं।’। लेकिन आज तक किसी ने ऐसी बात नहीं कही। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम पर टीआई आरके सिंह का कहना है कि उन्होंने नर्सों से ऐसी कोई बात नहीं कही है। वे अपने बचाव में ऐसा आरोप लगा रही हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!