23.1 C
Bhopal
Wednesday, November 20, 2024

विधायक रामेश्वर शर्मा ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र, बैंक वसूली में तीन माह की राहत देने की मांग

Must read

भोपाल।राजधानी को हुजूर विधानसभा के विधायक और विधानसभा के पूर्व सामयिक अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर शासकीय एवं अशासकीय बैंकों द्वारा कर्ज वसूली में राहत देने की मांग की है। विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन से व्यापार-व्यवसाय पूरी तरह से बंद है। मुख्यमंत्री जी के संवेदनशील नेतृत्व, बेहतर प्रबंधन, डॉक्टर्स- हेल्थ वर्कर्स, अधिकारियों कर्मचारियों के समर्पण और लोगों के सहयोग से मध्यप्रदेश कोरोना संक्रमण पर विजय हासिल करने की दिशा में अनलॉक की ओर आगे बढ़ रहा है।

ऐसे में लॉकडाउन खुलने के बाद व्यापार-व्यवसाय के फिर से पटरी पर लौटने में थोड़ा समय लगेगा। व्यापार- व्यवसाय ठप होने के बावजूद भी लोगों को शासकीय एवं अशासकीय बैंकों से लिए गए अलग-अलग तरह के कर्ज की किश्त जमा करने की बड़ी चुनौती से लोगों को गुजरना पड़ रहा है। बैंक कर्ज की किश्त जमा नहीं होने पर कर बैंक की ओर से अतिरिक्त अधिभार के साथ साथ वसूली संबंधी कानूनी कार्यवाही आदि की सूचना मिल रही हैं ।

विधायक शर्मा ने बताया कि एक तरफ लॉकडाउन दूसरी ओर आर्थिक तंगी फिर किश्त भरने की चिंता निश्चित रूप से निम्न एवं मध्यम वर्गीय परिवारों के सामने बहुत बड़ी चुनौती बनकर खड़ी है। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में सभी लोग लॉकडाउन के कारण घरों में है, आमदानी बंद हो गई है, जबकि खर्च बढ़ गए है, ऐसे में घर चलाना ही कठिन हो गया है, फिर किस्त कैसे भर सकते है। ऐसे में बैंक से कर्ज में आगामी तीन माह तक राहत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिख कर मांग की है

 

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!