इंदौर :- लॉकडाउन लगने पर 24 मार्च को बंद हुए मध्य क्षेत्र के बाजार तकरीबन 125 दिन बाद गुरुवार से पूरी तरह खुल जाएंगे। कलेक्टर मनीष सिंह ने शर्तों के साथ आदेश जारी कर 56 दुकान से भी इन पांच दिनों के लिए टेक अवे सुविधा शुरू करने की छूट दे दी, लेकिन लोग वहां रुक नहीं सकेंगे। 4 अगस्त के बाद 56 से फिर होम डिलीवरी शुरू हो जाएगी। राजबाड़ा, सराफा बाजार सहित पूरा मध्य बाजार 4 अगस्त तक सुबह 7 से रात 8 बजे तक खुलेंगे।
इसके बाद फिर लेफ्ट-राइट सिस्टम शुरू हो जाएगा। रविवार 2 अगस्त को पूरा शहर बंद रहेगा। उस दिन केवल राखी डिलीवरी के लिए कोरियर और पोस्ट ऑफिस कर्मियों को छूट मिलेगी। जो बाजार खुल रहे हैं, उनमें व्यापारियों, ग्राहकों के लिए मास्क अनिवार्य होगा।