MP का पहला चिल्ड्रन कोविड सेंटर तीसरी लहर के लिए तैयार 

सागर | मध्यप्रदेश कोरोना की संभावित तीसरी लहर की रोकथाम के लिए सागर जिले में तैयारी शुरू हो गई है। सागर का पहला चिल्ड्रन कोविड सेंटर गढ़ाकोटा में बनाया गया है। यहां संक्रमित बच्चों के साथ उनकी मां भी रुक सकती हैं। कोविड सेंटर पर झूलाघर, किड्स गेम की पूरी व्यवस्था है। बच्चे पढ़ाई भी कर सकते हैं। इसलिए कोविड सेंटर को बच्चों के रूम जैसा तैयार किया गया है।

तीसरी लहर आने पर छोटे बच्चों के ज्यादा प्रभावित होने की आशंका जताई गई है। डॉक्टरों की सलाह व सुझावों के बीच लोक निर्माण विभाग के मंत्री गोपाल भार्गव ने विधानसभा क्षेत्र गढ़ाकोटा में पहला चिल्ड्रन कोविड सेंटर तैयार करा लिया है।सेंटर गढ़ाकोटा में 10 पलंग तैयार किए गए हैं। इसमें बच्चों को कुपोषण से बचाने पोषण आहार के साथ इलाज, दवाइयों की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही, बच्चों के मनोरंजन के लिए झूलाघर, खिलौने, किड्स गेम आदि की व्यवस्थाएं की गई हैं। इस सेंटर में रहली विधानसभा क्षेत्र के साथ ही अन्य क्षेत्र के मरीजों का इलाज होगा।मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि बच्चे परिवार की खुशियां होते हैं। इसके लिए अभी से सभी जागरूक और सतर्क रहें।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!