सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 को लेकर अहम फैसला किसी भी वक्त लिया जा सकता है। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस मामले पर एक बड़ी बैठक कर रहे हैं, जिसमें सभी राज्यों के शिक्षा मंत्री और सचिव के साथ रमेश पोखरियाल, स्मृति ईरानी और प्रकाश जावड़ेकर हिस्सा ले रहे हैं। यह बैठक सुबह 11 बजे से वर्चुअली हो रही है। इससे पहले भी देश के शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल की अध्यक्षता में इस विषय पर एक बैठक की जा चुकी है, जिसमें रमेश पोखरियाल ने सभी राज्यों से सुझाव मांगे हैं।
अंग्रेजी वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार CBSE बोर्ड ने सिर्फ मुख्य विषयों की परीक्षा कराने का फैसला किया है। CBSE बोर्ड में पढ़ने वाले छात्रों के पास 174 विषयों में से 5 या 6 विषय चुनने का विकल्प होता है। इनमें आमतौर पर 4 विषय ही मुख्य होते हैं। इसका मतलब है परीक्षा होने पर अधिकतर छात्रों को सिर्फ 4 पेपर ही देने होंगे। 174 में से सिर्फ 20 विषय ही मुख्य विषय हैं बाकी विषयों की परीक्षा बोर्ड नहीं कराना चाहता है।
बोर्ड जिन 20 विषयों की परीक्षा कराना चाह रहा है। उनमें भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित, जीव विज्ञान, इतिहास, राजनीति विज्ञान, व्यवसाय अध्ययन, लेखा, भूगोल, अर्थशास्त्र और अंग्रेजी का विषय शामिल है। सूत्रों के अनुसार बोर्ड ने शिक्षा मंत्रालय के सामने 2 तरीके से परीक्षा कराने प्रस्ताव रखा है। इन्हीं को लेकर आज मीटिंग में चर्चा होगी।