ग्वालियर। शहर में करो ना महामारी की दूसरी लहर तो कमजोर पड़ गई है लेकिन संक्रमित के पोस्ट कोविड इफेक्टस परेशानी बढ़ा रहे हैं कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद कुछ मरीजों में ब्लैक फंगस का संक्रमण फैल रहा है। लेकिन अब वाइट फंगस भी मरीजों में देखा गया है। वाइट फंगस का ऐसा ही एक संदिग्ध मामला अंचल के सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल में हुए एक ऑपरेशन के दौरान देखते में आया है। फिलहाल वाइट फंगस की पुष्टि के लिए नमूने को परीक्षण के लिए लैब भेजा गया है और रिपोर्ट आने का इंतजार है।
जानकारी के मुताबिक डबरा के रहने वाले 25 साल के एक युवक में वाइट फंगस की पुष्टि के लक्षण मिले हैं उसका ब्लैक फंगस की आशंका के चलते जयारोग्य अस्पताल में ऑपरेशन किया गया था लेकिन ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों को वाइट फंगस मिला है हालांकि सीधे तौर पर अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है लेकिन इसके सैंपल को जांच के लिए लैब भेजा गया है ताकि पता लगाया जा सके कि यह वाइट फंगस है या फिर कुछ और है अगर जांच के लिए भेजे सैंपल की वाइट फंगस के तौर पर पुष्टि हो जाती है तो यह अपने आप में ग्वालियर शहर में पहला मामला होगा