इंदौर। इंदौर में कोरोना संक्रमण को रोकने को लेकर आज से सर्वे, समझाइश, सैंपलिंग पर अधिक जोर दिया जाएगा। शासन प्रशासन का पूरा प्रयास 5% से नीचे पॉजिटिव रेट लाने का है, इसी कड़ी में यह कवायद की जाएगी। एक हफ्ते की सख्ती के बाद फिर 1 जून से अनलॉक का सिलसिला शुरू होगा।
वहीं संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की प्रदेशव्यापी हड़ताल आज से शुरू होने जा रही है, NHM के करीब 19 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मी आज से हड़ताल पर रहेंगे। वेतनमान और निष्कासित संविदा कर्मियों की बहाली की मांग को लेकर यह आंदोलन कर रहे हैं, हड़ताल की वजह से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होंगी।