भोपाल । स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इन्दर सिंह परमार ने बताया कि जून के प्रथम सप्ताह में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए बारहवीं की परीक्षा के आयोजन के संबंध में आवश्यक निर्णय लिया जाएगा। निर्णय लेते समय परीक्षार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सर्वोच्च वरीयता दी जाएगी। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 12वीं की परीक्षा की आवश्यक तैयारियां पूर्व में ही कर ली गयी है। फिलहाल परीक्षा प्रणाली में कोई परिवर्तन प्रस्तावित नहीं है। परिस्थितियां अनुकूल होने पर पुराने पैटर्न के अनुसार ही परीक्षाएं आयोजित की जायेगी।
कोरोना संक्रमण के कारण स्थगित की गई मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) की हायर सेकंडरी परीक्षा अब जून के आखिरी हफ्ते में शुरू हो सकती है। प्रदेश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा के बाद पांच जून को माशिम परीक्षा कार्यक्रम जारी कर सकता है। परीक्षा में काफी देरी होने के चलते तीन विषय की परीक्षा लेने पर विचार चल रहा है। इसमें भाषा के दो में से एक और संकाय के तीन में से दो विषय चुने जा सकते हैं। शेष विषयों में आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर अंक देने पर विचार किया जा सकता है। इस परीक्षा में 7.25 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे।