भोपाल | मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के क्राइम ब्रांच थाने में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ दर्ज केस सरकार वापस नहीं लेगी. साथ ही सरकार ने कमलनाथ के पास हनी ट्रैप की पेनड्राइव की जांच होने की बात कही है. सूबे की गृहमंत्री और सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ पर दर्ज मुकदमा वापस नहीं होगा. कमलनाथ विपक्ष के नेता हैं. यदि हनीट्रैप मामले की पेन ड्राइव उनके पास है तो एसआईटी को जाकर दे दें और नहीं दे सकते तो बोले कि मैने झूठ बोला था. उन्होंने कहा कि उनके पास जो पेनड्राइव है उसकी जांच होनी चाहिए. कमलनाथ रोज़ ट्वीट कर नई बातें कर रहे हैं, हम आवाज़ नहीं दबा रहे हैं
नरोत्तम मिश्रा ने यह भी कहा कि कमलनाथ के आग लगाने वाले बयान की सीडी में मीडीया में जारी कर सकता हूं. कांग्रेस सिर्फ भय और भ्रम फैलाने का काम करती है. यही वजह है कि दिग्विजय सिंह ने पहली बार सत्य का साथ दिया है. लाशों की राजनीति और आग लगाने वाली बात पर कमलनाथ से अलग हो गए हैं. दरअसल कांग्रेस ने एफआईआर को लेकर सरकार पर तमाम सवाल खड़े कर सरकार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को लेकर थाने में शिकायत की थी.