भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ते जा रहा है। यहां चार अगस्त तक पूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया है, जिससे चलते सडक़ों, मुख्य बाजार व कॉलोनियों में सन्नाटा पसरा हुआ है। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल में गुरुवार को भी 53 कोरोना संक्रमित नए मरीज मिले हैं और अब तक राजधानी में कुल 168 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है।
गुुरुवार को संक्रमित पाए गए लोगों में अरविंद विहार बागमुगालिया से एक ही परिवार के पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नगर निगम कॉलोनी बैरसिया में दो लोगों को कोरोना हुआ है। हेवेन लाइफ कटारा हिल्स से एक ही परिवार के दो लोग संक्रमित पाए गए हैं। वहीं अरेरा कॉलोनी में तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।