भोपाल | पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ भगवान की शरण में हैं. 22 मई को उज्जैन में महाकाल मंदिर में पूजा के बाद अब 28 मई को मैहर जा रहे हैं. वो वहां शारदा देवी मंदिर में दर्शन करेंगे. खबर इस बात को लेकर भी है कि कमलनाथ का प्रदेश के धार्मिक स्थलों पर जाने का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा. 30 मई को वो फिर किसी धार्मिक स्थल पर जाने वाले हैं. पार्टी कह रही है कमलनाथ देश प्रदेश को कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए भगवान के दर बार में अर्जी लगा रहे हैं कोरोना से निपटने में सरकार की नाकामी के खिलाफ कमलनाथ हमलावर हैं. मौत के आंकड़ों और कोरोना के भारतीय
वेरियंट के मसले पर बीजेपी उनके खिलाफ पुलिस के पास पहुंच चुकी है. कांग्रेस ने कोरोना काल में पूरा सिस्टम भगवान भरोसे होने का आरोप लगाया है. ऐसे समय में कमलनाथ का धार्मिक दौरा शुरू हुआ है. पार्टी कह रही है पीसीसी अध्यक्ष कमल नाथ भगवान से गुहार लगाकर कोरोना के मुक्ति दिलाने और सब के स्वस्थ रहने की कामना कर रहे हैं कमलनाथ के मंदिर मंदिर के दर्शन करने पर बीजेपी ने तंज कसा है. बीजेपी के प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने कहा कमलनाथ को अपराध बोध हो गया है इसलिए वह मंदिर मंदिर पहुंचकर दर्शन कर रहे हैं. कमलनाथ को जनता के प्रति समाज सेवा का भाव प्रदर्शित करना था लेकिन वह इसमें फेल साबित हुए हैं