भोपाल । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शाम प्रदेशवासियों को संबोधित करेंगे। CM शिवराज ने कोरोना अनलाॅक के संबंध में नागरिकों से सुझाव भी मांगे हैं।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश वासियों को बुधवार 26 मई, शाम 7 बजे संबोधित करेंगे। इसका सीधा प्रसारण दूरदर्शन मध्यप्रदेश, क्षेत्रीय टीवी और आधिकारिक सोशल मीडिया चैनल्स पर होगा।प्रदेश में जनता कर्फ्यू को चरणबद्ध रूप से समाप्त करने एवं अनलॉक किए जाने के संबंध में 31 मई तक सभी नागरिक अपने सुझाव दे सकते हैं।
सरकार ने राजधानी भोपाल समेत कई ज़िलों में कर्फ्यू खत्म करने की कवायद 1 जून से शुरू करने का ऐलान कर दिया है. लेकिन सवाल यह है कि यह अनलॉक कैसे किया जाए? क्या एकदम से पूरी तरह सारे प्रतिबंध खत्म कर दिए जाएं या किसी चरणबद्ध ढंग से? अगर इस मामले में आपके पास कोई सुझाव है तो आप इसे सीधे सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक पहुंचा सकते हैं मध्य प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया को लेकर रणनीति बनाई जा रही है. एक तरफ राज्य के कुछ मंत्रियों की कमेटी बनाई गई है,
प्रदेश में धीरे धीरे सामान्य जन-जीवन बहाली के संबंध में सुझाव देने के लिए जो कमेटी बनाई गई है, उसमें गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, जनजातीय कार्य, अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह मांडवे, किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल, खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह सिसोदिया, सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद भदौरिया, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा, पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग, लोक निर्माण राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ शामिल हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले चौहान ने साफ तौर पर कहा था कि अनलॉक के दौरान एक साथ पूरी तरह शहर नहीं खुलेगा. अनलॉक के बाद भी सख्त नियम-कायदे लागू रहेंगे ताकि भीड़ जमा न हो सके. सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक आयोजनों को अनुमति भी स्थिति में लगातार सुधार के बाद ही मिल सकेगी. सिलसिलेवार अनलॉक के पहले चरण में कोचिंग क्लास, शॉपिंग मॉल, थिएटर, रेस्टोरेंट और भीड़ वाले स्थान भी बंद रहेंगे.
लोग निम्न माध्यमों से अपने सुझाव दे सकते हैं
•Visit: http://mp.mygov.in
•WhatsApp: 9098151870
•email:covid19.homemp@gmail.com
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये हैं कि “अनलॉक” प्रक्रिया में 5 बातों का पूरा ध्यान रखें।
1-शत प्रतिशत व्यक्ति मास्क लगाएं।
2-अधिक से अधिक टैस्ट करायें।
3- किल कोरोना अभियान जारी रहे तथा सर्दी,खांसी, बुखार आदि के हर मरीज की पहचान कर तुरंत उपचार कराया जाये।
4- कोरोना की लड़ाई जनभागीदारी से लड़ी जाए एवं स्थानीय क्राइसिस मैनेजमेंट समूह अपने ग्राम, कस्बे, शहर के संबंध में निर्णय लें।
5- हर व्यक्ति अनिवार्य रूप से कोरोना अनुरूप व्यवहार करे।