18 C
Bhopal
Saturday, November 23, 2024

MP में 834 और भोपाल में 218 नए मरीज मिले, ढाई गुना बढ़े कोरोना के मरीज

Must read

भोपाल। प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 834 और भोपाल में 218 पॉजिटिव मरीज मिले। राज्य में जून की अपेक्षा जुलाई में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तीन गुना से ज्यादा हो गई है। प्रदेश में 1 जून से 30 जून के बीच कोरोना के 5592 पॉजिटिव मरीज मिले थे। जबकि जुलाई में 30 दिन में कोरोना के 17315 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जो बीते महीने की तुलना में तीन गुना से ज्यादा हैं।
 
भोपाल में इस दौरान ढाई गुना मरीज बढ़े हैं। 30 जून तक यहां 3029 मरीज थे, इनमें 1432 मरीज केवल जून महीने में मिले थे। जबकि जुलाई में 3587 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। यह खुलासा जून-जुलाई में कोविड संक्रमण की रफ्तार के एनालिसिस में हुआ है। 
 
प्रदेश में जून महीने में रोजाना औसतन 186 नए कोविड मरीज मिल रहे थे। जुलाई में रोजाना औसतन 577 मरीज मिले हैं। प्रदेश में एक जुलाई को जहां 2625 एक्टिव मरीज थे, वहीं यह 30 दिन में बढक़र 8454 पर पहुंच गए। यानी ठीक होने वाले लोगों से ज्यादा संख्या संक्रमित होने वाले लोगों की रही।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!