23.1 C
Bhopal
Wednesday, November 20, 2024

आरोन में गोली मारकर युवक की हत्या, पुरानी रंजिश में हुए हमले में मृतक के पिता भी घायल ,सभी आरोपी फरार..

Must read

ग्वालियर। जिले के आरोन इलाके में एक गांव में दो पक्षों की पुरानी रंजिश के चलते आधा दर्जन से ज्यादा आरोपियों ने पिता-पुत्र को निशाना बनाकर गोलियां चला दी। देर रात हुई इस गोलीबारी में गोली लगने से पुत्र की मौत हो गई है ,जबकि पिता घायल हो गए हैं। बीच गांव में हुई युवक की हत्या के बाद पूरे गांव में तनाव फैला हुआ है। जिसके बाद तीन थानों की पुलिस फोर्स को गांव में तैनात कर दिया गया है। मृतक युवक गांव के ही सरपंच का चचेरा भाई बताया गया है। फिलहाल पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। जनता कर्फ्यू के दौरान जिले में 12 घंटे मे यह दूसरी हत्या की वारदात है।

वारदात में 9 लोगों पर मामला दर्ज…

जानकारी के मुताबिक आरोन थाना क्षेत्र के बनहेरी गांव में बुधवार देर रात यह खूनी खेल खेला गया है। दरअसल गांव के ही दो परिवारों में लंबे समय से अदावत चली आ रही है। जिसके परिणाम स्वरूप एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला कर जानलेवा हमला कर दिया। इस गोलीकांड में एक युवक रामनिवास उर्फ राम रावत की सीने में गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि उसके पिता जख्मी हो गए हैं। जिस युवक की मौत हुई है।

वह गांव के सरपंच का चचेरा भाई है। आरोपी… दोनों को गोली मारकर मौके से फरार हो गए हैं। बनहरी गांव में हत्याकांड की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन जवान युवक की मौत के बाद पूरे गांव में तनाव की स्थिति देखते हुए तीन थाने आरोन ,मोहना और घाटीगांव से पुलिसफोर्स को मौके पर बुला लिया गया है। ताकि तनाव में कोई अप्रिय घटना ना हो सके। फिलहाल पुलिस ने हत्याकांड में 9 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सरगर्मी से आरोपियों की तलाश कर रही है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!