ग्वालियर। शहर के मोती महल स्थित संभागीय पेंशन शाखा में आज सुबह अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है ,कि आग में महत्वपूर्ण रिकॉर्ड जल गए हैं।
जानकारी के मुताबिक मोती महल में संभागीय पेंशन साधना में अल सुबह आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड ऑफिस में आई थी। जिसके बाद आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मोती महल पहुंची। लेकिन सुबह कार्यालय में ताले लगे होने के कारण फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को आग बुझाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जब तक ताला खुलवाया जाता आग की चपेट में आकर कार्यालय में लगे एसी और जरूरी दस्तावेज जलकर खाक हो चुके थे। हालांकि आज तो पूरी तरह से काबू में कर लिया गया है। आग लगने के पीछे शार्ट सर्किट के कारण माना जा रहा है। फिलहाल आग के कारणों की जांच हो रही है और आग में कौन-कौन से महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हुए हैं उनकी भी पड़ताल की जा रही है।