G-LDSFEPM48Y

आशिक मिजाज हॉस्पिटल मैनेजर की सरेराह धुनाई, कई दिनों से नर्स को कर रहा था परेशान

ग्वालियर। शहर के फूलबाग चौराहे के नजदीक रविवार दोपहर उस समय एक युवती और उसके साथ आए युवकों ने हंगामा खड़ा कर दिया। जब एक अधेड़ व्यक्ति के साथ उन्होंने मारपीट कर दी। पता चला है, कि युवती जयारोग्य चिकित्सालय समूह के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में नर्स के तौर पर तैनात है। जहां अरविंद राठौर नामक अस्पताल का मैनेजर युवती को कई दिनों से परेशान कर रहा था। उसका कहना था ,कि वो मरीजों के अटेंडरों से पैसे मांगती है। जबकि युवती इससे लगातार इंकार कर रही थी।

युवती कंपू थाना क्षेत्र के आमखो इलाके में रहती है। वह शादीशुदा है और एक बच्चे की मां है। लेकिन पति से अलगाव के चलते वह अलग रहती हैं। नर्स का आरोप है ,कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का मैनेजर अरविंद राठौर उसे अपने घर के पास कमरा दिलवाने और उसका पूरा ख्याल रखने का झांसा दे रहा था। नर्स काफी दिनों से उसे झेल रही थी। क्योंकि मैनेजर उसे नौकरी से निकलवाने का डर दिखा रहा था। रविवार को नर्स ने मैनेजर को फूल बाग के नजदीक मोती मस्जिद के पास मिलने के लिए बुलाया। वहां युवती के साथ आए कुछ युवको ने मैनेजर की अच्छे से खबर ले ली। इसी बीच पास खड़ी पुलिस भी वहां पहुंच गई और मैंनेजर को बिठाकर पड़ाव थाने ले गई। पुलिस मैनेजर और युवती से पूछताछ कर रही है और मामला दर्ज करने की तैयारी चल रही है। युवती का कहना है ,कि वह वैसे ही मानसिक रूप से परेशान है। ऊपर से अस्पताल का मैनेजर उसे शोषण के लिए कई दिनों से बहका रहा था। यह महिला नर्स बतौर संविदा कर्मी अस्पताल में तैनात है ऐसा पता लगा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!