ग्वालियर। गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन में दिन को अपनी मांगों से अवगत कराया है और चेतावनी दी है कि यदि 31 मई तक यानी कल तक उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे प्रदेश सरकार ने पहले तो बातचीत कर जूनियर डॉक्टरों मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया था लेकिन अब सरकार की ओर से इस ओर कोई ध्यान नहीं है जूनियर डॉक्टर्स में कोरोना महामारी संकट में खुद की और अपने परिवार की चिंता ना करते हुए मरीजों की सेवा की है लेकिन प्रदेश सरकार ने जूनियर डॉक्टरों के साथ वादाखिलाफी की है सरकार का इस तरह का उदासीन रवैया जूनियर डॉक्टरों को हड़ताल के लिए मजबूर कर रहा है अगर 31 तक मांगे नहीं मानी जाती तो इस निश्चित कालीन हड़ताल के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार होगी।
कोरोना महामारी संकट में अगर ग्वालियर में जूनियर डॉक्टर काम बंद कर देते हैं तो स्वास्थ्य सेवाए चरमरा जाएगी। ऐसे में मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाओं में काफी परेशानी उठानी पड़ेगी। पिछले लंबे समय से जूनियर डॉक्टर अपनी सुरक्षा के साथ मांग कर रहे हैं कि ,कि कोविड-19 में तैनाती के कारण स्टाइपेंड बढ़ाने, कोविड-19 मे कार्यरत जूनियर डॉक्टरों के बीमार होने पर 10 फ़ीसदी पलंग आरक्षित करने और स्पेशलाइजेशन वाले विषय में पिछले 1 साल से कोई पढ़ाई नहीं होने पर उसकी ट्यूशन फीस माफ करने जैसी कई मांगों पर अड़े हैं।