ग्वालियर। जिला कलेक्ट्रेट भवन में रविवार रात हुई क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को मिले सुझाव के आधार पर जल्द ही बाजार को खोलने की शासन से अनुमति मिलने के बाद गाइडलाइन जारी कर बाजार खोले जाएंगे। हालांकि बाजार को रविवार और मंगलवार को बंद रखने की भी बात कही गई है। यानी सप्ताह में 2 दिन बाजार पूर्णता बंद रहेगा। इस दौरान दूध फल सब्जी किराना आदि को रियायत दी जा सकती है।
लेकिन होटल में बैठकर खाना खाना फिलहाल लोगों को नसीब नहीं होगा। वहां पार्सल सिस्टम ही लागू रहेगा। बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है ,कि आवश्यक वस्तुएं जिनमें दूध, सब्जी ,ब्रेड, किराना आदि शामिल हैं। वह सुबह 6 बजे से दोपहर 11 बजे तक खोली जाएंगी। इसके अलावा अन्य सभी संस्थानों को 11 बजे से शाम 5 बजे तक खोलने की अनुमति दी जाएगी। बैठक में दिए गए जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव को भी इसमें शामिल किया गया है और उन्हें स्वीकृति के लिए राज्य सरकार को भेजा गया है।
जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में प्रदेश के ऊर्जा एवं कोरोना प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न तोमर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, कांग्रेस विधायक डॉ. सतीश सिंह सिकरवार ,कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक, कलेक्टर कौशलेंद्र बिक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक अमित सांघी सहित कांग्रेस और भाजपा के जिला अध्यक्ष एवं अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे। गौरतलब है ,कि करीब पौने 2 महीने से ग्वालियर में जनता कर्फ्यू लागू है। जिसको 1 जून से धीरे-धीरे खत्म करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। जिससे इस साल का अनलॉक फेस वन कहा जा रहा है।