पटना। बिहार सरकार ने कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए एक बार फिर लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है, इसमें एक और सप्ताह की बढ़ोतरी गई है, अब राज्य में 8 जून तक लॉकडाउन जारी रहेगा। बिहार में लॉकडाउन को लेकर आज क्राइसिसि मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक थी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी, उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने राज्य में लॉकडाउन को एक और सप्ताह यानी 8 जून तक बढ़ा दी है, पहले यह लॉकडाउन 1 जून तक था। परन्तु व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट दी जा रही है। सभी लोग मास्क पहनें और सामाजिक दूरी बनाए रखें।
सूत्रों के अनुसार यहां पर सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक दुकान खोली जा सकेंगी, सरकारी दफ्तर में 25 फीसदी कर्मचारियों के साथ काम होगा, निजी दफ्तर फिलहाल बंद रहेंगे, दुकानों को बांटी गई श्रेणी के हिसाब से ऑल्टरनेट डे में खोलने की अनुमति होगी।