स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम के सरकारी वाहन में देसी “शराब” पी रहा था स्टाफ लोगों ने टोका,तो दी धमकी 

भोपाल कोरोना कर्फ्यू के बीच शासन-प्रशासन से जुड़े लोग ही मनमानी कर रहे हैं। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी के सरकारी वाहन में उनके ही कर्मचारी शराब पी रहे थे। लोगों ने जब वीडियो बनाया तो वे भागने लगे। रोकने पर कहा, सरकारी गाड़ी है, हाथ मत लगाना।

सोशल मीडिया पर इसका VIDEO वायरल हो रहा, जिसमें कुछ लोग एक सरकारी कार में देसी शराब पीते दिख रहे हैं। पड़ताल में पता चला कि यह वीडियो रायसेन जिले के सतलापुर थाने के पास का है, जिसे यहां के रहवासियों ने बनाया। कर्मचारी सायरन बजा रहे थे, इसलिए रहवासियों ने सोचा कि पुलिस आई है। शराब पीने वाले कर्मचारी स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी के हैं और उनके सरकारी वाहन (एमपी-02-एवी-6452) में बैठ कर शराब पी थी।

जब उन्होंने कार के पास जाकर देखा तो वहां तीन लोग शराब पी रहे थे। उन्होंने कर्मचारियों से बाहर निकलने को कहा तो वे बोले- ये सरकारी गाड़ी है, हाथ मत लगा देना। गाड़ी स्टार्ट करके जाने लगे। इसी दौरान वीडियो बना रह शख्स ने उनकी गाड़ी रोकने की कोशिश की। लेकिन उसे धमका कर भाग निकले।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!