मध्यप्रदेश में प्री-मानसून की गतिविधि लगभग हर दिन जारी है। पिछले चार दिनों से बादल दोपहर से छा जाते हैं। फिर शाम होते-होते बरस पड़ते हैं। गुरुवार को भी ऐसा ही हुआ। दोपहर 3 बजे अचानक से काले घने बादल आसमान पर छाए। आंधी के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। शुरुआत में तो यह आधे शहर में थी, लेकिन धीरे-धीरे पूरा इंदौर भीग गया।
इसी तरह, छिंदवाड़ा में भी दोपहर आंधी से साथ तेज बारिश हुई। भोपाल में बादल छाए हुए हैं। रात तक बूंदाबांदी की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। बाकी जगह, गुना, ग्वालियर, जबलपुर, होशंगाबाद, सागर और खंडवा में मौसम सामान्य है।
इंदौर में ओले और तेज आंधी के साथ शुरू हुई बारिश से 20 से ज्यादा पेड़ धराशायी हो गए। शहर के ज्यादातर इलाकों में बिजली गुल हो गई। तेज बारिश के कारण ज्यादातर जगहों पर बीआरटीएस ने नालों का रूप ले लिया। यहां एक से दो फीट तक पानी भर गया। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी और अरब सागर तरफ से नमी मिलने की वजह से बादल बरस रहे हैं। जून के शुरुआत से ही बारिश के कारण तापमान 38 डिग्री के आसपास बना हुआ है। रात का पारा भी 21.8 डिग्री रिकार्ड हुआ।