बालघाट | मध्यप्रदेश जी हा अपने गोल गप्पे खाने के बाद फ्री मे सुखी पापड़ी तो जरूर खायी होगी। लेकिन क्या अपने कभी सुना है फ्री में वडा पाव खाइये। मध्य प्रदेश के शहर बालघाट में मौजूद एक कैफ़े में अलग सी पहल है जिसमें अगर अपने कोरोना का टीकाकरण कराया है तो आप यहाँ मुफ्त में वडा पाव और सेंडविच दी जाएगी।
अक्षय, शशांक और रोहित तीन युवाओं द्वारा कोरोना टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए यह तरकीब निकली है।
अगर आपके पास टीकाकरण के प्रमाणपत्र हैं तो आप कैफ़े में उसे दिखाकर वडा पाव और सेंडविच तो मुफ्त खा ही सकते हैं साथ में अन्य खाने की चिजो पर डिस्काउंट पा सकते हैं।
केफे का मालिक अक्षय कन्करिया का कहना हैं कि यह मुहीम हम इसलिए चला रहे हैं क्यूँकि इससे व्यक्ति ज्यादा प्रेरित होगा और ज्यादा से ज्यादा लोग टीकाकरण कराने आएंगे।इसी के साथ कैफ़े में एक वेक्सिन् काउंटर है इसमें आप खड़े होकर फोटो या सेल्फी ले सकते हैं और साथ में और लोगों को भी जागरूक कर सकते हैं। वेक्सिन् काउंटर की फ्रेम पर ” प्राउडली वेक्सिनेटेड” भी लिखा है। जिसका मतलब है मैंने गर्व से टीकाकरण कराया है।