देवास | मध्यप्रदेश जिले की खातेगांव तहसील में पदस्थ महिला फूड इंस्पेक्टर ने गुरुवार शाम प्रेस वार्ता में एसडीएम संतोष तिवारी पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए। उन्होंने कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला से भी इसकी शिकायत की, जिस पर उन्होंने एसडीएम का तबादला कलेक्टर आफिस में बतौर डिप्टी कलेक्टर कर दिया है। उनके स्थान पर डिप्टी कलेक्टर त्रिलोचन गौड़ को खातेगांव एसडीएम बनाया है। पुलिस तक अभी मामला नहीं पहुंचा है।
फूड इंस्पेक्टर ने पत्रकारों को बताया वे नवंबर 2020 से खातेगांव में कार्यरत हैं। एसडीएम तिवारी उन्हें फोन और वाट्सएप संदेश कर छेड़छाड़ करते रहे हैं। पांच दिन से कुछ ज्यादा ही परेशान किया जा रहा था। काम ज्यादा होने से रविवार को स्टाफ के साथ आफिस में थी, तब एसडीएम तिवारी भी वहां आए और मुझे केबिन में बुलाकर छेड़छाड़ की। सोमवार को भी उन्होंने फोन कर मेरे रूम पर आने की बात कही। मैं डर गई थी। मैंने सारी बात पति को बताई। उसके बाद हम दोनों कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के पास गए। उन्हें सारी काल रिकार्डिंग एवं मैसेज भी दिखाए।