Saturday, April 19, 2025

ब्लैक फंगस के 12 हजार 240 इंजेक्शन पहुंचे इंदौर अब हो पायेगा गए समय पर इलाज

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि Black Fungus Injection Indore। मरीजों के लिए परेशानी बन रहे ब्लैक फंगस के उपचार के लिए 12 हजार 240 इंजेक्शन शुक्रवार को चार्टर्ड विमान से इंदौर पहुंचे। जानकारी के अनुसार सुबह सवा 10 बजे दिल्ली से आए विशेष विमान इन इजेक्शनों को लाया गया है।

जानकारी के अनुसार ब्लैक फंगस के उपचार हेतु 12 हजार 240 एंफोटरइसिन-बी इंजेक्शन की बड़ी खेप इंदौर एयरपोर्ट पहुंची। इसमें कुल 34 बॉक्स इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे एक बॉक्स में 360 वायल मौजूद है। इससे पहले प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट और संभागायुक्त डॉक्टर पवन शर्मा के साथ एकेवीएन के एमडी रोहन सक्सेना एयरपोर्ट पर इंजेक्शन रिसीव करने पहुंचे। इन इजेेक्शनों को हिमाचल प्रदेश में बनाया गया है। वहां से इन्हें दिल्ली लाया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर इन्हें विमान से इंदौर लाया गया है। अगले कुछ दिनों में इंजेक्शन की और खेंप इंदौर आएगी। इससे ब्लैक फंगस के मरीजों को काफी राहत हो जाएगी।

गौरतलब है कि कोरोना मरीजों के लिए इस बार हवाई सेवा की मदद ली गई है। कोरोना के मरीजों के लिए जरूरी रेमडेसिविर के इंजेक्शन भी लाए गए थे। इसके अलावा जब मरीजों के लिए आक्सीजन की जरूरत पडी थी। तो सेना के विमानों की मदद ली गई और सेना के सबसे बडे मालवाहक ग्लोबमास्टर सी 17 विमान से इंदौर से आक्सीजन के खाली टेंकर जामनगर और दूसरे आक्सीजन प्लांट पर भेजे गए थे।

मात्र 300 रूपये कीमत है, पहले 7000 रूपये का आता था इंजेक्शन

उद्योगपति संजीव गोयनका के निजी विमान से ब्लैक फंगस उपचार में लगने वाले जो 12240 इंजेक्शन आज इंदौर आए, यह बहुत सस्ते भी है, ब्लैक फंगस का इंजेक्शन अभी तक 7000 रुपये का आता था, लेकिन हिमाचल प्रदेश के बद्दी में नई फार्मा कंपनी एफी ने ये इंजेक्शन बनाए हैं जो मात्र 300 रुपये कीमत के हैं। ऐसे 25000 इंजेक्शन इंदौर को मिलेंगे, जिसमें से आधे आज पहुंच गए हैं और बचे हुए अगले हफ्ते आएंगे। आज जो इंजेक्शन इंदौर को मिले हैं, उसमें से 7000 निजी अस्पतालों को और 5000 सरकारी अस्पतालों को दिए जा रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!